#Anilvij #Homeminister #Ambala
Haryana के Home Minister का अंदाज अन्य राजनेताओं से एकदम जुदा और निराल Unique है। Anil Vij यहां
Traffic Rules का पालन कराने और इनका उल्लंंघन करने वाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए Road पर उतर गए। उन्होंने गलत तरीके से चल रहे vehicles को पकड़ा और उनके चालान भी काटे।इस मौके पर पहुंंचे मीडिया कर्मियों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि GT Road पर Ambala से Delhi तक 20 Point पर Camera लगाए गए हैं और ये जल्द काम करना शुरू करेंगे।